उत्तर प्रदेश में आगरा जिलाधिकारी (डीएम) ने जिले में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आंकड़े पर नाराजगी जाहिर की है। डीएम ने मंगलवार (23 जून, 2020) को कहा कि कांग्रेस नेता 24 घंटे के भीतर इसका खंडन करें। दरअसल प्रियंका ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि आगरा में 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया कि सरकार की ‘जांच नहीं, कोरोना नहीं’ की नीति पर सवाल उठे थे लेकिन सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो यह बहुत घातक होने वाला है। प्रियंका गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की एडमिट होने के 48 घंटे के भीतर ही मौत हो गई।

अब कांग्रेस नेता इस ट्वीट पर आगरा के डीएम ने नोट जारी किया है। उन्होंने कहा कि 22 जून को कांग्रेस नेता के आधिकारिक ट्विटर से आगरा से जुड़ा जो पोस्ट किया गया उससे पहली नजर में भ्रम की स्थिति पैदा हुई। इससे लोगों के बीच संदेश गया कि 48 घंटे में कोरोना से 28 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। जबकि पिछले 48 घंटों में 28 लोगों की मौत की खबर असत्य और निराधार है।

Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates

डीएम ने कहा कि इस वक्त सभी भारतीय कोविड-19 संक्रमण को फैलने रोकने के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे में आपका ट्वीट कोरोना वॉरियर्स/कोरोना फाइटर्स और लोगों के बीच प्रतिकूल प्रभाव व भय का वातावरण पैदा करता है। उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि पिछले 109 दिनों में आगरा जनपद में 1139 केस सामने आए और कुल 79 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इसलिए कांग्रेस नेता 24 घंटे में इस भ्रामक और असत्य खबर का खंडन सुनिश्चित करें।