Pulwama Attack को लेकर कांग्रेस की तरफ से एक और विवादित बयान सामने आया है। पार्टी के सीनियर नेता बीके हरिप्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता ने पुलवामा हमले पर बयान देते हुए कहा कि कहीं यह पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग तो नहीं है।
कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने कहा, ‘रविशंकर प्रसाद को यह साफ करना चाहिए कि पुलवामा हमले के पीछे कहीं पीएम मोदी और इमरान खान की मैच फिक्सिंग तो नहीं है। उनकी जानकारी के बिना यह हमला नहीं हुआ होगा। हमले के बाद जिस तरह का घटनाक्रम सामने आया है, उसे देखकर लगता है कि नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग है।’

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के जवाब में बालाकोट के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर कांग्रेस पहले ही निशाने पर है। ऐसे में हरिप्रसाद का यह बयान कांग्रेस के लिए नए सिरे से मुश्किलें खड़ी कर सकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों पर सबूत मांगा था। जिसके बाद एयरफोर्स की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई थी। कॉन्फ्रेंस में बीएस धनोआ ने बड़ा बयान देते हुए कहा था, ‘हमारा काम टार्गेट पर फोकस कर उसे पूरा करना है, जिसमें हम सफल रहे। आतंकियों की लाशें गिनना हमारा काम नहीं है।’

वहीं एक बीजेपी नेता ने तो उन्हें पाकिस्तान जाकर मसूद अजहर को किडनी दान करने और सबूत ले आने की नसीहत भी दे डाली। कांग्रेस ही नहीं ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने एयर स्ट्राइक के बाद सरकार को निशाने पर लिया है।