Jhakhnad News: झारखंड में चल रहे सियासी हलचल के बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने BJP पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने का काम कर रही है। बता दें कि अविनाश पांडे झारखंड के प्रभारी और पार्टी के महासचिव हैं। उनके पास झारखंड की यूपीए सरकार में शामिल कांग्रेस के 18 विधायकों को एक साथ जुटाए रखने जैसा कठिन काम है।

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में अविनाश पांडे ने चुनाव आयोग द्वारा राज्यपाल को लिखे गए सीक्रेट लेटर को लेकर बात की। बता दें कि पांडे का मानना है कि इस लेटर की ही वजह से सियासी हलचल पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि इसने राज्य में घबराहट पैदा की। पांडे से जब पूछा गया कि इस बात की चर्चा है कि यूपीए के विधायकों को दूसरे राज्य में ले जाया जा रहा है। कितना सही है?

इसपर अविनाश पांडे ने कहा, “अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। हम अपनी कार्रवाई तय करने के लिए बैठकें कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग घटनाओं के बारे में सीएम से बात कर रहे हैं कि संकट के समय में क्या करना है।

सीक्रेट लेटर से मची खलबली:

कांग्रेस और सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर चिंता को लेकर पांडे ने कहा कि एक सीक्रेट लेटर के बाद इस तरह की खलबली मची, लेकिन हम हर तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि खनन मामले में मुख्यमंत्री को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश करते हुए चुनाव आयोग ने राज्यपाल को पत्र लिखा लेकिन तथ्य यह है कि शिकायत की गई है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पांडे ने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्यपाल को एक बंद लिफाफे में पत्र भेजा, लेकिन उन्होंने इसके पांच दिन बाद भी कुछ नहीं कहा है। इस पत्र के जरिए दहशत पैदा की जा रही है, लेकिन एक राजनीतिक दल के रूप में, हमें तैयार रहना होगा और हम तैयार भी हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जाहिर है कि अभी राज्यपाल द्वारा मामला स्पष्ट नहीं किया जा रहा है ताकि राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त हो सके। इससे सरकार में भ्रम की स्थिति बनाने की कोशिश हो रही है। जिससे प्रशासन का मनोबल गिर जाए और शासन ठप हो जाए। यह खेदजनक स्थिति है।