Gujarat Assembly Election Result 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में रिकॉर्डतोड़ जीत (Recrod Win) हासिल की है। बीजेपी (BJP) ने इस बार गुजरात में 150 से अधिक सीटों पर जीत की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है वहीं कांग्रेस को इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस इस चुनाव में न सिर्फ भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा है बल्कि इस बार कांग्रेस (Congress) को गुजरात विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष का पद भी गवांना पड़ा है। इस तरह से कांग्रेस को इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में दोहरा झटका लगा है।

Rahul Gandhi ने गुजरात हार पर किया ट्वीट

गुजरात विधानसभा में कांग्रेस की हार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने गुजरात में मिली हार को लेकर ट्वीट किया, ‘हम गुजरात के लोगों का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. हम पुनर्गठन कर, कड़ी मेहनत करेंगे और देश के आदर्शों और प्रदेशवासियों के हक़ की लड़ाई जारी रखेंगे।’

LoP के लिए जरूरी हैं सदन की 10 फीसदी सीटें पाना

आपको बता दें कि इस बार का गुजरात चुनाव में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इस चुनाव में कांग्रेस 20 सीटों के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं देश के इस पश्चिमी सूबे में कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर जीत की ओर बढ़ती नजर आई है।कांग्रेस की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अब उसे नेता प्रतिपक्ष का पद भी नसीब नहीं हो पा रहा है। किसी पार्टी को नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए सदन की कुल सदस्य संख्या की कम से कम 10 फीसदी सीटों पर जीतना ज़रूरी होता है, जो गुजरात के मामले में कम से कम 19 सीट जीतने पर हो सकता है।

Lok Sabha चुनाव में भी नहीं मिला था कांग्रेस को LoP का पद

यहां आपको बताते चलें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के चलते कांग्रेस लोकसभा में भी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी गवां दी है। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कुल 543 सीटों वाली लोकसभा में कांग्रेस के खाते में केवल 44 सीटें आई थीं। वहीं जब कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए नेता प्रतिपक्ष का पद मांगा तो तत्कालीन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नियमों का हवाला देते हुए इससे इंकार कर दिया था। वहीं इसके बाद साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस महज 52 सीटों पर ही सिमट गई थी। जबकि नेता प्रतिपक्ष के पद पाने के लिए लोकसभा में कम से कम 55 सीटों की ज़रूरत होती है।

Himachal Pradesh Election Result UpdateGujarat Vidhan Sabha Chunav Result News UpdatesBy-Election Assembly Election ResultsGujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates

LoP को मिलती है कई सुविधाएं

सदन में नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री के दर्जे की सुविधाएं मिलती हैं। अब गुजरात में कांग्रेस विधायक दल के नेता को ये सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी। इन सब सुविधाओं के अलावा नेता प्रतिपक्ष के पद के पीछे एक बड़ा पॉलिटिकल मैसेज भी होता है। हालांकि ये कोई पहला ऐसा मौका नहीं है जब बीजेपी ऐसा कर रही हो इसके पहले कांग्रेस ने भी साल 1980 में और साल 1984 में ऐसा ही किया था उन्होंने किसी की दल के नेता को नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं दिया था।