बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को अहम बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस ने कम से कम 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम क्लियर कर दिए हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद ने ANI को दी। मोहम्मद जावेद बिहार की किशनगंज सीट से सांसद हैं।

माना जा रहा है कि कांग्रेस बहुत जल्दी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर सकती है। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं।

एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीटों के बंटवारे को लेकर अच्छी-खासी लड़ाई देखने को मिल रही है।

‘हमें गिड़गिड़ाने वाला नहीं, शेर की तरह दहाड़ने वाला सीएम चाहिए’

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि पार्टी की बैठक में सभी नामों पर चर्चा हुई है। राजेश राम ने कहा है कि कांग्रेस गठबंधन के सहयोगियों का पूरा सम्मान करेगी और जल्द ही अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी।

इससे पहले मंगलवार रात को विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में राजद के अलावा कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और वाम दलों के नेता मौजूद थे।

कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस?

बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन में रहते हुए 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उसे सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की कोशिश है कि वह कम से कम पिछली बार की तरह ही 70 सीटों पर चुनाव लड़े लेकिन उसे 50 से 55 सीटें ही मिल सकती हैं।

Explained: ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल में क्या अंतर है?