कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस विषकुंभ बन गई है जबकि मोदी जी विषपान करने वाले नीलकंठ हैं।

कांग्रेस विषकुंभ बन गई है- शिवराज सिंह चौहान

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कांग्रेस विषकुंभ बन गई है, मोदी जी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है। कभी कहते हैं मोदी मौत के सौदागर हैं, कोई कहता है सारे मोदी चोर हैं, कोई कहता है कि मोदी जी सांप हैं, कोई उनको नीच बोलता है। ये सत्ता जाने की छटपटाहट है, जो बौखलाहट में बदल गया है इसलिए कांग्रेस के विषकुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं। मगर मोदी जी विषपान करने वाले नीलकंठ हैं।”

SMS कर्नाटक के विकास के लिए खतरनाक

भाजपा नेता ने बेंगलुरु में कहा, “S.M.S (सिद्धरमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार) कर्नाटक के विकास के लिए खतरनाक है। जिस तरह एक करप्ट मैसेज मोबाइल को खराब कर देता है, वैसे ही S.M.S कर्नाटक के भविष्य को तबाह और बर्बाद कर देगा। डबल इंजन की सरकार ही कर्नाटक को बचा सकती है।”

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा था कि पीएम मोदी एक ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं। खड़गे ने कर्नाटक में अपने निर्वाचन क्षेत्र कलबुर्गी में कहा था, “पीएम मोदी एक ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। अगर आप इसे चाटते हैं, तो आप मर जाएंगे।”

BJP ने की मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ FIR की मांग

जिसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोकने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और पार्टी के इलेक्शन कमेटी के इंचार्ज ओम पाठक ने चुनाव आयोग में पीएम मोदी के खिलाफ खड़गे के शब्दों को लेकर शिकायत की थी।

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर पहले भी अपमानजनक टिप्पणियां की हैं इसलिए उन पर कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगानी चाहिए और इसके साथ ही उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी करनी चाहिए।