हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी को पार्टी ने पंजाब प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। भूमि विवाद के एक मामले में दोषी आशा कुमारी को कमलनाथ की जगह पंजाब की बागडोर सौंपी गई है। अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संप्रग में केंद्रीय मंत्री रह चुके कमलनाथ को हाल ही में पंजाब कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया था, लेकिन सिख दंगों में आरोपों की वजह से उनके नाम पर काफी विवाद शुरू हो गया जिसके बाद पार्टी ने उनसे पंजाब की कमान वापस ले ली।
हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से विधायक कुमारी पार्टी में अनेक पदों पर काम कर चुकी हैं। वह कमलनाथ की तुलना में कम जाना पहचाना चेहरा हैं। आशा कुमारी की नियुक्ति पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले किसी विवाद से बचने के मकसद से की गयी मानी जा रही है।पार्टी सूत्रों ने पहले कहा था कि पंजाब में किसी मौजूदा महासचिव को तब तक अस्थाई रूप से प्रभारी बनाया जा सकता है , जब तक नये नेताओं को एआईसीसी में शामिल करने पर फैसला नहीं हो जाता।