नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED (प्रवर्तन निदेशालय) के सामने पेश हुए। इस मामले में ED ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों को समन भेजा है। सोनिया को 23 जून को पेश होना है। इसी को लेकर एक टीवी डिबेट में कांग्रेस और बीजेपी नेता आपस में भिड़ते दिखे।

एबीपी के डिबेट शो ‘हुंकार’ में नेशनल हेराल्ड केस पर चर्चा हो रही थी, तभी कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा आपस में भिड़ गए। दरअसल संबित पात्रा ने सोनिया-राहुल पर गबन का आरोप लगाते हुए कहा- ”राहुल गांधी का कहना है कि एजेएल के पास पैसा नहीं था इसलिए उसे 90 करोड़ का लोन चुकाने के लिए रकम दी गई। हाईकोर्ट ने कहा है कि एजेएल के पास पांच हजार करोड़ की संपत्ती थी, बेच देते उसमें से थोड़ा सा। बेचकर रकम चुका देते। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये सारा रकम गबन किया है मां-बेटे ने। दोषी नंबर एक सोनिया गांधी। दोषी नंबर दो राहुल गांधी। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने इसी तरफ इशारा किया है।”

संबित पात्रा को जवाब देते हुए अलका लांबा कहती है, ”बड़ी देर से मां-बेटा, मां-बेटा कर रहे हैं। इन्हें कहिए बाप-बेटे का भी जिक्र कर लें। अमित शाह जी के बेटे का नाम जय शाह है। नोटबंदी में 50 हजार की घाटे वाली कंपनी 80 करोड़ का मुनाफा कमा गई। वो बाप-बेटे का जिक्र ये नहीं करेंगे। उनके घर ईडी नहीं भेजेंगे। जहां तक यंग इंडियन कंपनी का मामला है… डंके की चोट पर कह रही हूं नॉन प्रॉफिट संस्था है। सोनिया गांधी जी या राहुल गांधी जी या बाकि डायरेक्टर जिनके नाम शेयर्स हैं वो एक रुपये का लाभ नहीं लेते।”

पूरे डिबेट के दौरान अलका लांबा नेशनल हेराल्ड मामले के अवाला महंगाई, बेरोजगारी आदि का मुद्दा उठाती रहीं। संबित पात्रा सिर्फ नेशनल हेराल्ड पर डिबेट करने की मांग करते रहे। कांग्रेस प्रवक्ता पर तंज कसते हुए पात्रा ने कहा- ”बात हेराल्ड पर हो रही और कांग्रेस आजादी, त्याग और बलिदान की बात कर ही है। इंदिरा गांधी शहीद हो गईं इसका नेशनल हेराल्ड केस से क्या लेना-देना है, राजीव गांधी शहीद हो गए इसका नेशनल हेराल्ड केस से क्या लेना देना है? क्या सोनिया गांधी के पूर्वज इटली से भारत के लिए बलिदान दे रहे थे?”