पंजाब के पंचायती चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है, इसे लेकर प्रदेश की कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी आप ने हाल ही में हुए जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में जीत के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया और चुनाव प्रक्रिया में धांधली की।

प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा

प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि इसके बावजूद आम आदमी पार्टी राज्य में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में असफल रही। हालांकि आप का दावा है कि उसने 347 जिला परिषद सीट में से 220 सीट हासिल की हैं, लेकिन वास्तव में उसने ‘चुनावी प्रक्रिया’ के जरिए केवल 136 सीट हासिल की हैं और ये भी सत्ता के दुरुपयोग और हेरफेर करके जीती गई।

कांग्रेस नेता ने समझाए आंकड़े

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आप ने जीती गई अन्य 84 सीट में से 18 सीट पर बहिष्कार किया, 11 सीट निर्विरोध चुनी गई, पांच सीट पर नामांकन पत्र फाड़े गए और 32 अन्य सीट पर मनमाने ढंग से नामांकन खारिज कर दिए गए। इस तरह आप ने 136 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 62, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने 46, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सात और अन्य ने 11 सीट जीतीं।

पंचायत समितियों के मामले में वडिंग ने 1,531 सीट जीतने के दावे के खिलाफ कहा कि वास्तव में आप ने चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से महज 838 सीट ही जीती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाकी सीटों पर आप ने लोगों को ‘डरा धमाकर’ जीता है।

149 पंचायत समिति सीट पर बहिष्कार

लुधियाना के सांसद ने दावा किया कि 149 पंचायत समिति सीट पर बहिष्कार हुआ, 212 सीट निर्विरोध रही क्योंकि उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति नहीं मिली, 328 सीट पर नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए और 74 स्थानों पर आप के पक्ष में रिजल्ट जबरन घोषित किए गए।

वडिंग ने दावा किया कि असल में, आप और कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन में ज्यादा अंतर नहीं है। वहीं शिअद और भाजपा उनसे काफी पीछे हैं।

आप की हुई है शानदार जीत

बता दें कि पंजाब में जिला परिषद पंचायत समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर कांग्रेस रही, तीसरे स्थान पर शिरोमण अकाली दल और भाजपा चौथे स्थान पर रही।

इनपुट- भाषा