यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार बनने के बाद से लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम किया जा रहा है। बदायूं में एक जनसभा में उन्होंने कि 2017 में उनकी सरकार आने से पहले यूपी में हालात बहुत खराब थे। कहा, “2017 के पहले उत्तर प्रदेश की स्थिति क्या थी, बदहाल कानून व्यवस्था, हर तीसरे दिन दंगे, कोई पर्व या त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न नहीं हो सकता था। अराजकता चरम पर थी और पूरे प्रदेश के अंदर बेटियां और बहनें अपने आपको असुरक्षित महसूस करती थी, कोई व्यक्ति पूंजी निवेश करने को तैयार नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे मालूम था कि जब वह ही सुरक्षित नहीं तो उसकी पूंजी प्रदेश में कैसे सुरक्षित रह पाएगी।”

उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम बहनों और बेटियों की सुरक्षा के लिए ‘एंटी रोमियों स्क्वाड’ का गठन करके हर जनपद में मिशन शक्ति का एक अभियान चलाया गया। सरकार ने पुलिस में डेढ़ लाख भर्ती की। प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की।

उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद गरीबों, महिलाओं, नौजवानों, किसानों के लिये कुछ नहीं किया बल्कि सरकार में आते ही श्रीरामजन्म भूमि पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का काम किया। उन्होंने कहा, “पिछली सरकारें आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेती थीं, दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर सम्मानित किया जाता था लेकिन हमारी सरकार में आतंकवादियों को उनके लोक में पहुंचाने का कार्य होता है।”

हालांकि मुख्यमंत्री के दावे पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तंज कसे। प्रतीक रंजन@thehitmanranjan नाम के यूजर ने कमेंट किया, “नौजवानों से पूछिए…इन एंटी-रोमियो स्क्वॉड की मॉरल पुलिसिंग से वे ज्यादा परेशान हैं।” ललतेंदू परीदा@LalatenduSpeaks ने ट्वीट किया, “Joke of the decade”

सनी एलीशो @ElishSunny ने लिखा, “ब्रुह! गंभीरता से कोई आश्चर्य नहीं कि आप सबसे योग्य मुख्यमंत्री हैं@BJP4India. अपने मुंह से बहुत बुरा बोलना बीजेपी और उसके गुंडों के लिए ही संभव है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपराध और अपराधियों के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की जिस नीति से कार्य करना आरंभ किया है, आज उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ दंगा मुक्त प्रदेश, अपराध मुक्त प्रदेश के रूप में देश के सामने आया है, वहीं देश के अंदर सत्ता के संरक्षण में पलने वाले अपराधियों के खिलाफ कैसी कार्रवाई होनी चाहिए, उत्तर प्रदेश ने उसकी नजीर भी देश के सामने पेश की है।

आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया की 1800 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है और लगभग इतने ही करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जो जब्त नहीं हो सकती थी, उसको बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करने का काम भी राज्य की सरकार ने ही किया है।