उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुरादाबाद दौरे पर थे। यहां पर उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इसके अलावा कई और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव रहे।

सपा ने ग से गधा पढ़ाया- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुरानी कल्याण सिंह सरकार का जिक्र करते हुए कहा, “जब प्रदेश में कल्याण सिंह की भाजपा सरकार थी, तब हमने ग से गणेश पढ़ाया तो सपा ने विरोध किया। सपा ने कहा था कि ग से गणेश नहीं बल्कि गधा होता है। समाजवादी पार्टी ने गणपत की अवमानना की, इसलिए उनकी बुद्धि गधे जैसी हो गई है।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब सपा की सरकार थी, तब हर जिले में एक माफिया होता था। सीएम योगी ने कहा कि हम ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ की बात करते हैं, लेकिन सपा सरकार के दौरान ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया’ चलता था।

CM योगी का रक्षाबंधन से पहले बहनों को तोहफा, फ्री बस यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान

शिक्षा का मॉडल देखना हो तो अटल आवासीय स्कूल देखें- योगी

योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके जीवन का हिस्सा ही था नकल करना। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने नकल कराकर युवाओं और पीढ़ियों का सपना खोखला किया। सीएम योगी के अनुसार अगर समाजवादी पार्टी को शिक्षा का मॉडल देखना हो तो अटल आवासीय स्कूल देखें।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने 1 लाख 54 हजार स्कूलों का काया बदल बदल दी और सपा ने हमें इतने स्कूल जर्जर अवस्था में दिए थे। पुरानी सपा सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि उनके दौरान स्कूलों की व्यवस्था ऐसी थी कि भवन कब गिर जाए, पता नहीं और बच्चों के लिए टॉयलेट तक नहीं थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी, लैब और स्मार्ट क्लास दिए और जो विद्यालय बचे हैं, उन्हें भी आधुनिक किया जा रहा है।