एक तरफ पूरा विपक्ष भाजपा सरकार को कथित रूप से बेरोजगारी, महंगाई और गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर रोजाना कोस रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार का दावा है कि देश के दूसरे राज्यों की तुलना में यूपी बेहतर स्थिति में हैं। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनकी सरकार बेरोजगारी दूर करने में काफी हद तक सफल हुई है। उन्होंने कहा कि जितनी नियुक्तियां पिछले 15 साल में नहीं हुईं, उससे ज्यादा तो साढ़े चार साल के उनके कार्यकाल में हुई है। वे यह मानने को तैयार नहीं हैं कि बेरोजगारी बढ़ रही है।

लखनऊ में मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “साढ़े चार साल में सरकार ने शासकीय नियुक्तियों को इसी तरह पारदर्शी तरीके से पूरा किया है। लगभग साढ़े चार लाख नौजवान इसी प्रदेश के अंदर अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी प्राप्त की है।”

सीएम योगी ने कहा कि “एक भी नौकरी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है, क्योंकि पूरी प्रक्रिया, चाहे वह उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग हो, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग हो, उच्चतर शिक्षा चयन आयोग हो, माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग हो या बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़ी हुई नियुक्ति की प्रक्रिया हो, या उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति भर्ती बोर्ड का हो, ये जितनी भी नियुक्ति की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के अंदर संपन्न हुई हैं, पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से हुई हैं।”

मुख्यमंत्री ने बताया, “यही कारण है कि एक समयबद्ध ढंग से विगत 15 वर्षों में 2002 से 2017 के बीच जितनी नियुक्तियां शासकीय और निजी क्षेत्र में नहीं हुई होंगी, उससे कई गुना नियुक्तियां हमारी सरकार ने अकेले साढ़े चार साल में हमारे नौजवानों को नौकरी और रोजगार के साथ जोड़ते हुए उपलब्ध कराई है।

मुख्यमंत्री के दावे को सोशल मीडिया पर लोगों ने बिल्कुल खारिज कर दिया। उनके रिएक्शन अलग तरह के रहे। लोगों ने कमेंट करके इसे झूठा कहा। आप-टे-बाबूराव नाम के एक यूजर @AAP_Warrier ने कमेंट किया, “सही बात है नियुक्तियां हुई हैं पर सरकारी नौकरियों में नही ,#भाजपा की रैलियों में शामिल होने के लिए, #BJP #ITCell में 2 ₹ प्रति ट्वीट करने के लिए, #व्हाट्सएप्प_यूनिवर्सिटी में भाग लेने के लिए।”

अंकुश शुक्ला नाम के एक अन्य यूजर @OyeThatsMe ने लिखा, “15 साल तो मुकाबले में कहीं है ही नहीं.. 150 साल में जितनी मक्कारी, बेशर्मी, झूठ, फरेब देश/प्रदेश ने नहीं देखा/सुना/सहा होगा उतना सिर्फ 4.5 साल में उत्तर प्रदेश ने और 7 साल में देश ने सुना है।”

नरेश बनोरिया @NareshBanoriya ने कमेंट किया, “हे भगवान इतना बड़ा झूठ यूपी में एक कैंडीडेट को भी सरकारी नौकरी नहीं मिली…… अगर यूपी में किसी एक कैंडीडेट को भी सरकारी नौकरी मिली हो तो सीएम उस कैंडीडेट को स्टेज पर खड़ा करें…..।”