उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी लखनऊ में बुलडोजर एक्शन रुक गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर, लोगों की सुरक्षा और संतुष्टि की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया के संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में लोगों से मिलना होगा और उनका भ्रम दूर करना होगा।
जानें सीएम योगी ने क्या कहा
योगी आदित्यनाथ ने X पर एक पोस्ट में कहा, “लखनऊ में पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थनगर, यहां के हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी है। कुकरैल नदी पुनर्जीवन परियोजना से प्रभावित परिवार निश्चिंत रहें। निजी मकानों पर चिह्नीकरण का कोई औचित्य नहीं था, ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनका भय और भ्रम दूर करने और वहां जनसुविधाओं के विकास हेतु निर्देशित किया है।”
योगी ने आगे लिखा, “फ्लड प्लेन जोन का चिह्नीकरण NGT द्वारा जारी आदेशों/नियमों के अनुसार किया गया है। इसमें निजी भूमि भी सम्मिलित है। इस क्षेत्र को खाली कराने की न तो वर्तमान में कोई आवश्यकता है और न ही कोई प्रस्ताव है। इस क्षेत्र में बने निजी भवनों के ध्वस्तीकरण का कोई विषय विचाराधीन नहीं है।फ्लड प्लेन जोन के अंतर्गत NMCG की अनुमति के बिना भविष्य में कोई नया निर्माण नहीं किया जाएगा।”
सीएम योगी ने आगे कहा कि फ्लड प्लेन जोन चिह्नीकरण के दौरान भवन/निर्माणों पर लगाए गए संकेतों को मिटाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “रिवर बेड में यदि कोई निजी भूमि पर बना भवन निर्माण आता है, जिसका प्रमाणित स्वामित्व किसी निजी व्यक्ति का है, उसे नियमानुसार समुचित मुआवजा देकर ही अधिगृहीत किया जाएगा। निश्चिंत रहें, हर नागरिक के हितों का संरक्षण, उनकी संतुष्टि और सुविधा आपकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।”
इससे पहले सीएम योगी के आदेश पर पंतनगर में बुलडोजर एक्शन पर रोक लग गई। पांच मोहल्ले में घरों पर लाल निशान लगाया गया था और उसके बाद ही लोग भड़क गए थे। इसके बाद प्रभावित परिवारों ने सीएम योगी से मुलाकात की और इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।