Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की सियासत में लगातार उठा-पटक देखने को मिल रही है। लंबे सियासी दांव पेंच के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे एकनाथ शिंदे को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि वह जल्द मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने वाले हैं। हालांकि उनके इस दावे को लेकर एनसीपी (NSP) चीफ शरद पवार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और यह सब संजय राउत अपने सोर्स के हवाले से कह रहे हैं।
शरद पवार ने अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बता लगाए गए पोस्टर को लेकर कहा, ‘अजित पवार ने खुद कहा है कि उन्हें भविष्य का सीएम बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है’
संजय राउत का दावा
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही मुख्यमंत्री पद से हटने वाले हैं। महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर इन दिनों कई चर्चा आम हैं और ऐसे में संजय राउत का यह दावा बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि शिंदे गुट जहां कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का खेमा उनसे मीठी-मीठी बातें कर रहा है और उनके पीठ पीछे अलग खेल खेल रहा है। इससे पहले संजय राउत अजित पवार को लेकर भी बयान दे चुके हैं कि उनके अंदर मुख्यमंत्री बनने का दम है।
Maharashtra Political Crisis:क्यों गिरेगी शिंदे-फडणवीस सरकार?, जानें पूरी सच्चाई
एनसीपी चीफ शरद पवार का संजय राउत के दावे को लेकर कहना है कि वह इस बारे में कोई जानकारी नहीं रखते और संजय राउत अपने सोर्स के आधार पर ऐसा दावा कर रहे हैं।
अजित पवार को लेकर महाराष्ट्र में लगे पोस्टर
एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर महाराष्ट्र के कई इलाकों और राजधानी मुंबई में खासतौर पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इनपर लिखा है कि अजित पवार महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री हैं। हालांकि इन पोस्टर को लेकर शरद पवार ने कहा कि अजित पवार खुद इसे पागलपन बता चुके हैं।