असम के डिब्रूगढ़ में एक नौजवान बिजनेसमैन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। परिवार का आरोप है कि उद्यमी ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या की है क्योंकि वह क्षेत्र के माफिया से परेशान था। खुदकुशी किए हुए व्यक्ति के घर असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा खुद पहुंचे और परिवार से घटना के लिए माफी भी मांगी। मुख्यमंत्री ने वहां पर मौजूद एसपी को फटकार भी लगाई।

असम के मुख्यमंत्री ने वहां पर मौजूद एसपी से कहा, “आज मैं जितना शर्मिंदा हूं, इससे अधिक शर्मिंदा मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं हुआ। आप लोगों के होते हुए भी यहां पर यह घटना हो गई। आपके एसपी होते हुए भी यह घटना घटी। ऐसा तो कश्मीर में और श्रीनगर में भी नहीं होता, मुझे तो शर्म आ रही है। मेरा तो दिमाग ही नहीं काम कर रहा है कि यह लोग क्या बोल रहे हैं। मैं असम की बात सुन रहा हूं या जम्मू कश्मीर की बात सुन रहा हूं।”

युवा उद्यमी विनीत बागरिया ने आत्महत्या की है और उनके पिता ने दावा किया है कि उन्होंने पुलिस में पहले इस घटना के संबंध में 2 एफआईआर दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। आत्महत्या के लिए बैदुल्ला खान पर आरोप लग रहा है और असम के मुख्यमंत्री भी वीडियो में पुलिस से पूछ रहे हैं कि कोई बैदुल्ला खान यहां पर आया कैसे?

वहीं सोशल मीडिया पर लोग असम के मुख्यमंत्री और पुलिस के बीच बातचीत पर तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। किसी ने असम के मुख्यमंत्री को एक्टिंग सीखने की सलाह दी तो किसी ने पूछा कि घटना के संबंध में कार्यवाही क्या हुई। शिवाराम नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सभी राजनीतिक शख्सियत एक्टिंग सीख रहे हैं।

असम के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए वीएस वर्धन नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि शर्मिंदा महसूस करने से युवा उद्यमी की जान वापस नहीं आ जाएगी, जिसे माफियाओं के कारण गंवानी पड़ी। वहीं सनी मराठा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि पता नहीं शर्मा जी माफी मांग रहे हैं या फिर वह फैमिली माफी मांग रही है।

वहीं सीएम की चेतावनी के बाद असम पुलिस ने विनीत बागरिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बैदुल्ला खान और निशांत शर्मा को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी एजाज खान अभी भी फरार है।