Swati Maliwal Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में दिल्ली पुलिस मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच लगभग पूरी कर ली है और वे बिभव कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए बी पूरी तरह से तैयार हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने एक हजार पन्नों की चार्जशीट में उन गवाहों को शामिल किया है जो उस समय अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद थे। पुलिस ने केजरीवाल के आवास से डीवीआर को जब्त कर लिया। इतना ही नहीं, दो मोबाइल फोन समेत कई गैजेट को जब्त कर लिए हैं। बिभव कुमार को उनके मोबाइल फोन से हटाए गए डेटा को रिकवर करने के लिए हिरासत में ही दिल्ली पुलिस मुंबई लेकर गई थी।
स्वाति मालीवाल ने लगाया मारपीट का आरोप
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि वह 13 मई को सीएम केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं उसी समय बिभव कुमार ने उनके सात मारपीट की। मालीवाल की शिकायत पर पुलिस ने कुमार पर धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 341 (गलत तरीके से रोकना), 345बी (किसी महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 509 (किसी शब्द, इशारे या वस्तु का इस्तेमाल कर किसी महिला की गरिमा को अपमानित करना) के तहत सिविल लाइंस पुलिस थाने में केस दर्ज किया। इसके बाद मामले में एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जो इस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की बिभव कुमार की जमानत याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बिभव कुमार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। उन्हें अभी और वक्त तिहाड़ जेल में ही बिताना पड़ेगा। कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी लिया।
हाईकोर्ट ने बिभव की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पीए को जमानत मिलती है तो उनके द्वारा सबूतो के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि बिभव कुमार भले ही सीएम केजरीवाल के निजी सचिव हो लेकिन उनका रसूख काफी बड़ा है और वे एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं।