दिल्ली को 350 नई बसों की सौगात मिली है। सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सराय काले खां स्थित बांसेरा में ई बसों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर एलजी और सीएम केजरीवाल एक साथ दिखाई दिए।

इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर हुई 1650

इसके साथ ही नई बसों के साथ डीटीसी बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1650 हो गई है। इस मौके पर केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज हम दिल्ली के लोगों को 350 इलेक्ट्रिक बसें समर्पित कर रहे हैं। इससे हमारा ई-बस बेड़ा रिकार्ड 1650 पर पहुंच गया है।”

दिल्ली की सड़कों पर 350 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक-बसों की शुरुआत होने से आम जनता की आवाजाही और आसान होगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार 300 बसें क्लस्टर योजना के तहत चलेंगी, जबकि 50 बसें डीटीसी की होंगी। यह सभी 12 मीटर लंबी लो फ्लोर एसी बसें होंगी।

राजधानी में अभी डीटीसी के तहत 1300 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, लेकिन पहली बार दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-माडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) द्वारा संचालित क्लस्टर स्कीम के तहत भी बसों को उतारा गया है।