इंडिया गेट के पास जनपथ स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय में तैनात सीआइएसएफ के जवान 30 साल के मुन्ना कुमार राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। डिप्रेशन की वजह से उसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा था। इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि उसने बीमारी से परेशान होकर खुदकुशी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक मुन्ना सीआरपीएफ बल में धोबी का काम करता था। घटना की जानकारी सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे मिली। सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवान ने उसे पहली मंजिल पर मृत लटके पाया देखा।
इंडिया गेट के पास संग्रहालय में CISF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इंडिया गेट के पास जनपथ स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय में तैनात सीआइएसएफ के जवान 30 साल के मुन्ना कुमार राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Written by जनसत्ता
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 23-08-2016 at 03:08 IST