Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को दूसरे चरण के तहत 122 सीटों पर वोटिंग होनी है। इससे पहले नतीजों को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पत्ते खोल दिए। उन्होंने विपक्षी गठबंधन में शामिल होने की संभावनाओं और पीएम मोदी के साथ अपनी करीबी पर विस्तार से बात की।
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में चिराग पासवान से पूछा गया था कि क्या चुनाव के बाद वे विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगे? चिराग ने इन कयासों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “हम कहीं भी नहीं जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि वे एनडीए का हिस्सा हैं और बने रहेंगे।
प्रियंका गांधी से बातचीत पर क्या कहा?
चिराग पासवान से एक सवाल यह भी किया गया कि जैसे 2002 में सोनिया गांधी ने राम विलास पासवान से संपर्क किया था और फिर वे विपक्षी खेमे में चले गए थे, तो क्या चिराग पासवान, प्रियंका गांधी द्वारा विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव आने पर उसे स्वीकार करेंगे? इसको लेकर चिराग पासवान ने क्लियर जवाब दिया कि वे ऐसा कुछ भी नहीं करने वाले हैं।
इसको लेकर केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं प्रियंका जी से बात करता हूं, लेकिन मैं फिर से जोर देना चाहता हूं, कि जब तक मेरे प्रधानमंत्री हैं, मैं बिल्कुल कहीं नहीं जा रहा हूं।” चिराग पासवान ने कहा, “मेरा समर्पण और मेरा प्रेम हमेशा प्रधानमंत्री के साथ बना रहेगा। मैं उनसे कुछ ज्यादा ही प्यार करता हूं।”
यह भी पढ़ें: ‘शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, दाना डालेगा…’, चिराग पासवान के बहनोई ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज
पिता रामविलास पासवान की बताई खूबी
अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए चिराग ने कहा कि उनकी राजनीतिक कुशलता के कारण उन्हें मौसम वैज्ञानिक कहा जाता था, वे जिन भी गठबंधनों में शामिल होते थे, अंततः वहीं सत्ता में आता रहा था। चिराग पासवान ने कहा, “मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, जिसने भी उनकी राजनीति समझी है वह जानता है कि वही मूल्य पूरे मेरे अंदर भी हैं, क्योंकि मैं उनका एक हिस्सा हूं, मेरे नेता और मेरी पार्टी ने कभी चुनाव के बाद गठबंधन नहीं किया चाहे कितने लोगों ने मौसम वैज्ञानिक क्यों न करें।”
यह भी पढ़ें: ‘मेरी पार्टी से डिप्टी सीएम…’, चिराग ने पहले चरण की वोटिंग के बाद दिया बड़ा बयान
चिराग पासवान ने कहा कि LJP का जिस भी गठबंधन में जाती थी वही सत्ता में आ जाता था। उदाहरण के लिए 2000 में मेरी पार्टी बनी 2002 के आसपास मेरे पिता एनडीए से अलग हुए और 2004 में जब सोनिया गांधी चुनाव प्रचार के दौरान पैदल चलीं मेरे पिता यूपी में शामिल हो गए थे।
बता दें कि बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। इस बार चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग में उन्हें 29 सीटें मिली थीं, जिसमें एनडीए के सभी दिग्गजों ने चुनाव प्रचार भी किया था।
यह भी पढ़ें: ‘पापा जहां भी होंगे प्रधानमंत्री जी के साथ मेरी तस्वीर…’, जन्मदिन पर पिता रामविलास को यादकर भावुक हुए चिराग
