बिहार विधानसभा चुनाव में नेता जमकर एक-दूसरे पर ‘शब्द बाण’ छोड़ रहे हैं। अब चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव की तुलना शिकारी से कर दी।
उन्होंने कहा, “शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, दाना डालेगा, लोभ से उसमें फंसना मत। आज के दिन तेजस्वी जी सिर्फ सत्ता पाने के लिए शिकारी बने हुए हैं और जनता के लिए अलग-अलग दाना डाल रहे हैं ताकि उनको किसी तरह सत्ता की प्राप्ति हो।”
अरुण भारती ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को अब समझ जाना चाहिए कि जनता एनडीए के प्रति अब रुझान कर चुकी है। जनता भ्रष्टाचार, जंगलराज और शिकारियों के झांसे में नहीं आने वाली।
अनुराग ठाकुर बोले- लालू परिवार से बचकर रहे बिहार की जनता
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता को जागरूक होने की जरूरत है। लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया। आज भी राजद और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि एनडीए सरकार जो 1.45 करोड़ महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, उसे रोक दिया जाए। इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि महिलाओं को पैसा मिले। उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी ऐसा कर रही है, और यह तेजस्वी यादव के निर्देश पर और राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है।
तेजस्वी यादव ने क्या वादे किए?
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो ‘माई बहिन योजना’ के तहत एक वर्ष की पूरी राशि के रूप में 30,000 रुपये सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजे जाएंगे। उन्होंने यह घोषणा भी की कि किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 300 रुपये और गेहूं पर प्रति क्विंटल 400 रुपये एमएसपी बोनस के रूप में दिए जाएंगे और किसानों के बिजली बिल भी पूरी तरह माफ किए जाएंगे। यहां पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें: तेजस्वी, तेज प्रताप, सम्राट और अनंत सिंह… पहले चरण की कौन-कौन सी हैं हाई प्रोफाइल सीटें?
