Bihar Election Result: एलजेपी (आर) के चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के दौरान एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। चिराग ने कहा कि सीटों का सफल बंटवारा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की बदौलत हुआ। उन्होंने कहा कि वो मेरे अभिभावक हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।
चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वो मेरे अभिभावक ( केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय) हैं और इनका साथ मुझे निरंतरता में चाहिए। चिराग ने कहा कि अगर चुनावी दृष्टि से देखें तो शुरुआत उसी दिन से हुई जिसका आपने जिक्र किया। यह आए तुरंत इन्होंने पूरा नेगोशिएशन फाइनल करवा दिया।”
चिराग ने आगे कहा कि बीच में एक-दो बार मुलाकात करके इन्होंने पूरे कैंपेन को सुचारू रूप से आगे बढ़ा दिया। अब जब सारी चीजें संपन्न हो गईं तो फिर एक बार मुलाकात करके मैंने इनको धन्यवाद कहा।
वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हम लोग प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा में काम करते हैं। वहां विचार भी बहुत पवित्र होता है और सफलता भी बहुत निकट होती है।
बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जब एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ था तब कई लोगों को इस बात पर हैरानी हुई थी कि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राज्य में 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें- क्या बिहार चुनाव में हार के बाद राजनीति छोड़ेंगे प्रशांत किशोर? पार्टी अध्यक्ष ने दिया जवाब
इस बंटवारे के तहत बिहार की 243 सीटों में बीजेपी और जेडीयू को बराबर 101 सीटें मिलीं। वहीं अन्य सहयोगी दल जैसे- जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के हिस्से में छह-छह सीटें दी गईं।
शुक्रवार को आए बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि चिराग पासवान के मामले में एनडीए ने कोई ग़लती नहीं की है। एलजेपी (आर) को इन चुनावों में 19 सीटों पर जीत मिली है। इसे दूसरे नज़रिए से देखें तो चिराग पासवान की पार्टी के पास राज्य के सबसे प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी से महज़ 6 सीटें कम हैं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं रमीज? जिस पर गंभीर आरोप लगाकर रोहिणी आचार्य ने छोड़ दी RJD, लालू परिवार में मच गया बवाल
