यूपी के अमरोहा स्थित एक होटल में खाना खाने के दौरान एक पीसीएस अधिकारी की थाली में पनीर की जगह चिकन की हड्डी निकली। इसके बाद मामला इस कदर आगे बढ़ा कि जिले के मशहूर होटल हवेली को प्रशासन ने सील कर दिया है। इसके साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल भी ले लिए हैं।

उत्तराखंड से आ रहे एक पीसीएस अधिकारी यूपी के अमरोहा स्थित मशहूर होटल हवेली में खाना खाने के लिए रूके। जहां उन्होंने कढ़ाई पनीर खाने के लिए ऑर्डर किया। पनीर खाने के दौरान ग्रेवी से चिकन की हड्डी निकल गई। जिसके बाद बवाल मच गया। पीसीएस अधिकारी ने तुरंत इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की।

शिकायत मिलते ही एसडीएम तुंरत मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। टीम ने तुरंत खाद्य सामानों का सैंपल लेकर अपने पास रख लिया और उसे जांच के लिए भेज दिया। जबकि पीसीएस अधिकारी उत्तराखंड से ओडिशा जा रहे थे उनको निर्वाचन आयोग की ओर से काउंटिंग ऑब्जर्वर बनाया गया है। मामले की शिकायत करने के बाद वो अधिकारी ओडिशा के लिए रवाना हो गए।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर पीसीएस अधिकारी ने बताया कि वो उत्तराखंड में सीनियर पीसीएस अधिकारी हैं। उनको निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए काउंटिंग ऑब्जर्वर बनाया है। उनको 2 तारीख को ओडिशा में रिपोर्ट करना था। वो इसी दौरान उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे इसी दौरान वो खाना खाने के लिए अमरोहा स्थित होटल हवेली में रूके। उन्होंने इस दौरान कढ़ाई पनीर ऑर्डर किया। लेकिन खाते समय पनीर के ग्रेवी में चिकन की हड्डी निकली। जबकि ये होटल पूरी तरह से वेजीटेरियन है।

इस पूरे मामले को लेकर जब पीसीएस अधिकारी ने होटल मैनेजमेंट ने बताया कि होटल स्टाफ ने बनाया था वही गलती से खाने में आ गई। जब इसको लेकर अधिकारी ने फटकार लगी तो सभी सॉरी-सॉरी बोलने लगे। जबकि इस मामले पर अमरोहा के जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद हम लोगों ने जो देखा उसमें थाली में नॉनवेज था जिसका सैंपल ले लिया गया है।