छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर बीजेपी और आरएसएस ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर निशाना साधा। सीएम बघेल ने कहा कि जिस दिन आरएसएस संग के लोग गोडसे मुर्दाबाद का नारा लगाएंगे। उस दिन वे मान जाएंगे की वो महात्मा गांधी को मानते हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और आरएसएस के संबंध में कही यह बातः मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,’ भारतीय जनता पार्टी के लोगों से और आरएसएस के लोगों से मैं इतना कहना चाहता हूं कि वो गोडसे मुर्दाबाद किस दिन कहेंगे? उस दिन मैं मानूंगा की सच में वह गांधी को मानते हैं। सड़क और चौराहे पर खड़े होकर मोहन भागवत और आरएसएस के लोग जिस दिन गोडसे मुर्दाबाद और गांधी के हत्यारे मुर्दाबाद का नारा लगाए और जो भाजपा, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के घरों में गोडसे की मूर्ति लगाकर रखे हैं। उसके खिलाफ जिस दिन कार्रवाई कर देंगे तो मान लूंगा कि नरेंद्र मोदी जी सच्चे गांधीवादी हो चुके हैं।

गांधी जयंती पर होंगे विशेष कार्यक्रमः बता दें छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती मनाने की तैयारियां जोरों पर है। इस जयंती को यादगार बनाने के लिए पूरे राज्य में आयोजन की खास आयोजन किए जा रहे हैं। यही नहीं गांधी जयंती को खास बनाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र, पदयात्रा तथा चार बड़ी योजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारी भी की गई है।


बता दें गांधी जयंती के मौके हाट बाजार क्लिनिक, सुपोषण अभियान, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देशभर में भाजपा सांसद राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे।