Chhath Puja & Halloween Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले राजनीति काफी ज्यादा आक्रामक हो गई है। अब इसमें धार्मिक और सांस्कृतिक तड़का भी लग गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक… बीजेपी के नेताओं ने सोमवार को लालू परिवार और विपक्षी महागठबंधन पर हिंदू आस्था वाले त्योंहारों का अपमान करने के आरोप लगाए।
एनडीए उम्मीदवारों के लिए आयोजित रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने तीखे हमले किए और विपक्ष पर हिंदू त्योहारों का अनादर करने तथा पश्चिमी संस्कृति और “घुसपैठियों” को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है।
हैलोवीन को लेकर बोला आरजेडी पर हमला
बीजेपी ने सबसे पहले तेजस्वी यादव के पिता और आरजेडी नेता लालू यादव का वो वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने नाती पोतों के साथ हैलोवीन मना रहे हैं। यह वीडियो मूल रूप से सबसे पहले आरजेडी नेता और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने शेयर किया था। इन दृश्यों में बच्चे क्रिम रीपर की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं, और तेजस्वी उनके साथ हंस रहे हैं।
जरूरतमंद बच्चों को दिए जाएंगे जूते, CJI पर अटैक के बाद शुरू हुआ अभियान
अमित शाह ने किया था छठ का जिक्र
गौरतलब है कि बीजेपी ने महाकुंभ को लेकर की गई टिप्पणी का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कुंभ की धूमधाम को निरर्थक या फालतू बताया था। यह हमला तब और तेज हो गया जब अमित शाह ने स्पष्ट रूप से राजद-कांग्रेस गठबंधन को छठ पर्व के अपमान से जोड़ दिया।
शिवहर की एक रैली में शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने अभी-अभी छठी मैया का अपमान किया है। वह राहुल गांधी के इस दावे का ज़िक्र कर रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी ने छठ पर “ड्रामा” करने के लिए भाजपा शासित दिल्ली में प्रदूषित यमुना के बगल में अपने लिए एक साफ़ तालाब बनवाया था। अमित शाह ने कहा कि इस बार मोदी के साथ मिलकर आपने छठी मैया का अपमान किया है।
‘NDA सरकार बनी तो घुसपैठियों को भगा देंगे’, योगी आदित्यनाथ बोले- गरीबों में बांटेंगे उनकी संपत्ति
पीएम मोदी ने भी आरजेडी पर साधा था निशाना
कुछ इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने भी राजद-कांग्रेस गठबंधन पर छठ पूजा के प्रति तिरस्कार का आरोप लगाया, जबकि अयोध्या में राम मंदिर का विरोध और घुसपैठियों के प्रति नरम रुख अपनाया। पीएम मोदी ने सीधे तौर पर सांप्रदायिक पहलू का आरोप नहीं लगाया, लेकिन कहा कि इंडिया ब्लॉक या महागठबंधन दल राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं और जब भी भाजपा ने घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए कदम उठाए, तो वे “घुसपैठियों को बचाने के लिए आगे आ गए।
बता दें कि हैलोवीन और छठ पूजा को लेकर सियासी पारा पूरे उफान पर है। अब देखना ये होगा कि इसका किसे फायदा मिलता है। राज्य की 243 सीटों पर 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी और नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानिए वजह
