जनपद सीतापुर के रहने वाले नौमान अशरफ ने देवबंद की कासमी कालोनी में रहने वाले तीन भाइयों पर उसके मौसेरे भाई इलियास को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे तीन लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। कोतवाली में दी तहरीर में जनपद सीतापुर के मोहल्ला सिरस टोला के रहने वाले नौमान अशरफ ने बताया कि देवबंद नगर की खानकाह पुलिस चौकी इलाके में कासमी कालोनी में रहने वाले तीनों भाई विदेश में नौकरी दिलाने का काम करते हैं। कुछ दिन पहले उसके मौसेरे भाई इलियास को तीनों भाइयों ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने की बात कही थी।