राज्यसभा में आज गंगा नदी और उसके उद्गम को वैश्विक तापमान में वृद्धि तथा मानवीय गतिविधियों के दुष्प्रभावों से बचाने से लेकर वनवासियों को वन भूमि का स्वामित्व देने के लिए प्रमाण संबंधी मानकों में ढील देने जैसे मुद्दे विशेष उल्लेख के जरिये उठाए गए और सरकार से समाधान की मांग की गई। सपा के रेवती रमण सिंह ने गंगा नदी और उसके उद्गम को वैश्विक तापमान में वृद्धि तथा मानवीय गतिविधियों के दुष्प्रभावों से बचाने का मुद्दा विशेष उल्लेख के जरिये उठाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बावजूद गंगा नदी के तटीय क्षेत्रों में वनों की कटाई जारी है, बांध बन रहे हैं और जल स्रोतों का संरक्षण नहीं किया जा रहा । उन्होंने कहा कि गंगा नदी और उसके उद्गम को वैश्विक तापमान में वृद्धि तथा मानवीय गतिविधियों के दुष्प्रभावों से बचाने की तत्काल जरूरत है वरना अपूरणीय क्षति होगी।
इसी पार्टी के चौधरी सुखराम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन किए जाने का मुद्दा विशेष उल्लेख के जरिये उठाया। उन्होंने कहा कि कई महान विभूतियां अनदेखी की शिकार हुई हैं जिनमें प्रख्यात कवि और शायर कैफी आजमी भी शामिल हैं। उन्होंने आजमी की जन्मस्थली आजमगढ़ के रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर कैफी आजमी रेलवे स्टेशन करने की मांग की। भाजपा के नारायण लाल पंचारिया ने हरिके बैराज से आने वाले पानी में प्रदूषण का मुद्दा उठाया वहीं कांग्रेस के राठवा नारणभाई जेमलाभाई ने गुजरात में रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं में विलंब की शिकायत की।
कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने वनवासियों को वन भूमि का स्वामित्व देने के लिए प्रमाण संबंधी मानकों में ढील देने की मांग की वहीं आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर बहाल करने की मांग की। बीजद के प्रसन्न आचार्य ने पश्चिमी ओेडिशा में उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित करने की मांग की। अन्नाद्रमुक की विजिला सत्यनाथन ने वितरणविलै के अस्पताल से जुड़ा मुद्दा उठाया वहीं कांग्रेस के पी एल पुनिया ने साक्षर भारत मिशन से जुड़ा मुद्दा उठाया। इसी पार्टी के राजीव गौड़ा ने ट्रांसजेंडरों के अधिकार उन्हें दिए जाने की मांग की और छाया वर्मा ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक औद्योगिक इकाई के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित करने और उन्हें मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया।