पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम की चांद पर लैंडिंग देखने के लिए इसरो सेंटर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 60 स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और उनके सवालों का जवाब भी दिया। इस बीच एक छात्र ने जब पीएम से पूछा कि वह राष्ट्रपति कैसे बन सकता है? तो मोदी ने हंसते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनना चाहते हो? फिर पीएम मोदी ने हंसते हुए बच्‍चे की पीठ थपथपाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।


दरअसल, पीएम मोदी शुक्रवार (6 सितंबर) को चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम के चांद की सतह पर उतरने का लाइव टेलीकास्ट देखने बेंगलुरु के इसरो सेंटर पहुंचे थे। इसके साथ वहां पर इसरो द्वारा कराई गई स्पेस क्विज प्रतियोगिता में सफल 60 छात्र भी मौजूद थे। इस दौरान जब पीएम इन बच्चों से मुलाकात कर रहे थे तो एक छात्र ने पूछा, ‘मेरा उद्देश्य भारत का राष्ट्रपति बनना है ऐसे में मुझे इसके लिए क्या करना चाहिए?’ इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति क्यों? प्रधानमंत्री क्यों नहीं?’

गौरतलब है कि चांद से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर ही विक्रम लैंडर का संपर्क इसरो सेंटर से टूट गया था। जिसके बाद वहां सन्नाटा पसर गया और निराशा का माहौल बन गया। लेकिन इन सबके बीच पीएम मोदी ने देश के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया और कहा कि हम आके साथ हैं और देश को वैज्ञानिकों पर गर्व है। इस दौरान पीएम मोदी और इसरो चीफ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह के सिवन को गले लगाए दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो में इसरो चीफ रोते हुए पीएम से गले मिल रहे हैं और मोदी उनकी पीठ थपथपाकर उनको हिम्मत दे रहे थे।