Chandigarh Unlock Guidelines: चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को वीकेंड लॉकडाउन का फैसला वापस ले लिया। अब यहां शनिवार और रविवार को भी दुकानें खुलेंगी। हालांकि तीन सितंबर तक यहां ऑड ईवेन फॉर्मुले पर दुकानें खुलेंगी।फैसले में यह भी कहा गया है कि शनिवार और रविवार को शराब के ठेके व सैलून खुले रहेंगे।
केंद्री शासित राज्य के सलाहकार मनोज परीदा ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला राज्य अर्थव्यवस्था और व्यापारिक दृष्टि से लिया गया है। अगले आदेश के आने तक यह फैसला जारी रहेगा।
बता दें कि बीते बुधवार को कैबिनेट सेक्रेटरी की चंडीगढ़ प्रशासन के अफसरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई थी। इसमें एडवाइजर मनोज परीदा समेत बाकी सीनियर ऑफिसर शामिल हुए थे। कैबिनेट सेक्रेटरी की तरफ से कहा गया था कि संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं, लेकिन व्यापार और इंडस्ट्री को बचाना भी बहुत जरूरी है।
बता दें कि पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,746 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 47,836 हो गई है जबकि इस महामारी से 37 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,256 पहुंच गई है। एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, अमृतसर में सात लोगों की मौत हुई जबकि लुधियाना, संगरूर और मोहाली में पांच-पांच, पटियाला में चार, होशियारपुर, पठानकोट और तरनतारन में दो-दो, बरनाला, फाजिल्का, कपूरथला, एसबीएस नगर और रूपनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
इसके अनुसार, नये मामलों में से लुधियाना में सबसे अधिक 350 मरीज सामने आये। इसके बाद गुरदासपुर में 210, पटियाला में 188, जालंधर में 186, मोहाली में 178, बठिंडा में 127, होशियारपुर में 94 और अमृतसर में 74 मामले सामने आये।