उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है। रविवार (29 मई) को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग बसपा, सपा, कांग्रेस और आप से थे, अब वो सब भी कह रहे हैं कि वे मुझे अपना वोट देंगे।
टनकपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उपचुनाव में बस एक दिन बचा है, आज मैं यहां यह कहने आया हूं कि आप सब रिकॉर्ड बनाएंगे। अभी तो पार्टी का चुनाव भी नहीं है। कुछ लोग बसपा, सपा, कांग्रेस और आप से थे, अब सब कह रहे हैं कि वे मुझे अपना वोट देंगे।” इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि 31 मई को मतदान उत्सव दिवस के रूप में मनाएं और शत प्रतिशत मतदान के लिए बाहर आएं।
2014 से पहले देश में अलग कल्चर: उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम धामी ने कहा, “31 मई का लोग इंतजार कर रहे हैं और आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। आज हमारे सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि सभी लोग चंपावत विधानसभा की अतुल्य जनता से उनके मत और समर्थन के लिए जा रहे हैं। मैं स्वयं भी जा रहा हूं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में अलग कल्चर था। कभी बोफोर्स का घोटाला, कभी जमीनों का घोटाला और कई घोटाले होते थे। पहले देश के कुछ लोगों के फायदे के लिए योजनाएं बनती थी लेकिन अब देश की जनता के लिए योजनाएं बन रही हैं।
सीएम धामी के इस दावे पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजे लिए। एक यूजर (@Travellinglifef) ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “तो वोट क्यों मांग रहे हो साइंटिस्ट। घर जाइए सो जाइए। क्या जरूरत है प्रवचन देने की।”
सीएम योगी भी पहुंचे चुनाव प्रचार करने: इससे पहले शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पुष्कर सिंह धामी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। सीएम धामी के सपोर्ट में ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड का जनपद चम्पावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। सामान्यतः जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है। लेकिन चम्पावत के लोग इस बार ‘मुख्यमंत्री’ का चुनाव करने जा रहे हैं।”