केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। अपनी शिकायत में सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि उसे 23 मार्च को शाम 4.22 बजे एक फैक्स मिला, जिसमें दिल्ली के राजेन्द्र नगर में रहने वाले एक व्यक्ति को पेपर लीक का आरोपी बताया गया है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, आरोपी राजेन्द्र नगर के सेक्टर 8 में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है। अब एबीपी न्यूज के हवाले से खबर आ रही है कि पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, जिसका नाम विक्की बताया जा रहा है।

सीबीएसई ने अपनी शिकायत में राजेन्द्र नगर के दो स्कूलों को भी पेपर लीक में आरोपी बनाया है। बताया गया है कि पेपर लीक की शिकायत पहले सीबीएसई के रीजनल ऑफिस, दिल्ली में की गई। उसकी एक कॉपी बाद में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सुशील यादव के वॉट्सऐप नंबर पर फॉरवर्ड की गई। इसके बाद 26 मार्च, 2018 एक बिना पते का लिफाफा रोज एवेन्यू स्थित सीबीएसई की एकेडमिक यूनिट में डिलिवर हुआ। इस लिफाफे में 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स विषय के हाथ से लिखे 4 पेपर जवाबों के साथ रखे थे। गौरतलब है कि उसी दिन 12वीं कक्षा का इकोनॉमिक्स का पेपर हुआ था।

cbse paper leak
image source-ANI

शिकायत में कहा गया है कि इस बात से पता चलता है कि पेपर लीक हुआ है और इसे वॉट्सऐप ग्रुप की मदद से छात्रों में सर्कुलेट किया गया है। बता दें कि 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स और 10वीं के गणित के पेपर के लीक होने की बात कही जा रही है। वहीं, मामले के खुलासे के बाद सरकार हरकत में आ गई है और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पेपर लीक से छात्रों में काफी गुस्सा है। गुरुवार को कई छात्रों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। सूत्रों के अनुसार, लीक हुए पेपर की परीक्षा फिर से होगी और इस हफ्ते के अंत तक तारीखों का एलान कर दिया जाएगा। वहीं, हिरासत में लिए गए आरोपी टीचर विक्की के पक्ष में कई छात्र और उनके अभिभावक आ गए हैं। उनका कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।