CBSE class 10th, 12th results 2019: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख का ऐलान हो चुका है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 13 से 17 मई के बीच परिणाम घोषित कर देगा। इस बारे में बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। उम्मीद है कि 13 से 17 मई 2019 के बीच नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि पहले कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित होंगे, जिसके 2-3 दिन बाद 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 31 लाख बच्चों ने सीबीएसई से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी।

इन स्कूलों पर लग सकता है 50,000 रुपए का जुर्माना: जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच शुरू हो चुकी है। सीबीएसई ने उन स्कूलों और शिक्षकों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने मूल्यांकन प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। इन स्कूलों से हिस्सा नहीं लेने का कारण भी पूछा गया है। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक ऐसे स्कूलों के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय (DoE) से सिफारिश की गई है। वहीं इन सभी स्कूलों पर 50,000 रुपए तक का जुर्माना लगाने की भी प्लानिंग है।

National Hindi News, 8 April LIVE Updates: एक क्लिक पर पढ़ें दिनभर की खबरें

हजारों शिक्षकों ने नहीं जांची कॉपी : बता दें कि सीबीएसई ने कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया 14 मार्च को शुरू की थी। उस दौरान करीब 35,000 शिक्षकों ने कॉपियां जांचने की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। इसके चलते रिजल्ट जारी होने में देर हुई है। बता दें कि 1.7 करोड़ कॉपियों को जांचने की प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक ही पूरी हो पाने की उम्मीद है।

ऐप से रखी गई परीक्षा केंद्रों पर नजर : सीबीएसई ने इस बार परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी के लिए काफी तैयारी की थी। इसके तहत केंद्रों का पता लगाने और परीक्षार्थियों को सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र लोकेटर (ईसीएल) ऐप बनाया गया। बता दें कि इस वर्ष की परीक्षा में 31 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 18.1 लाख छात्र और 12.9 लाख छात्राएं थीं।  रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in and cbseresults.nic.in है।