CBI Raids on TMC Leader Moloy Ghatak Residence: पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक के आसनसोल आवास पर सीबीआई की छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा सीबीआई ने मोलॉय घटक से संबंधित राजधानी कोलकाता में 5 अन्य जगहों पर भी छापेमारी जारी है। इस तरह से पश्चिम बंगाल में कोल घोटाले को लेकर कुल 6 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी 2020 में करोड़ो रुपये के कोयला घोटाले को लेकर की जा रही है जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जुलाई में सीबीआई ने बंगाल कोयला तस्करी के मामले में 41 लोगों के खिलाफ अपना आरोप पत्र दायर किया था।
मोलॉय घटक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास नेताओं में से एक हैं। उनकी गिनती टीएमसी के कद्दावर नेताओं में की जाती है। बुधवार को सुबह सीबीआई के अधिकारी अपने सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक के घर पहुंचे और रेड की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान उनके साथ स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी साथ हैं। पश्चिम बंगाल में रेड के दौरान सीबीआई की आठ टीमें लगी हुई हैं।
CBI ने खुफिया जानकारी मिलने पर मारा छापा
मोलॉय घटक आसनसोल से ही विधायक हैं। बताया जाता है कि सीबीआई को टीएमसी नेता को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद ये छापमारी की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले ईडी की टीम ने दो सितंबर को मोलॉय घटक को समन भेजा था। उन्होंने कोयला घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए 14 सितंबर को तलब किया गया है। कोयला घोटाले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है।
पश्चिम बंगाल हो रहा अवैध खनन
सीबीआई और ईडी दोनों जांच एजेंसियां ये इन छापेमारियों में इस बात को तलाशने की कोशिश कर रही हैं कि क्या मोलॉय घटक की कोयला घोटाले में कोई भूमिका रही है। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और CBI आपराधिक पहलू को लेकर जांच में जुटी है। आरोप है कि आसनसोल के पास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की पट्टे पर दी गई खानों से जमकर अवैध खनन किया गया था।