सीबीआई ने इस समय न्यायिक हिरासत में बंद दिल्ली सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी सिंह के खिलाफ बुधवार को कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने संबन्धी एक ताजा एफआईआर दर्ज की। संपत्तियों में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुड़गांव में कई फ्लैटस और सोने के जेवरात, विदेशी करेंसियां, बैंक बैलेंस, एफडी और पीपीएफ सहित अन्य चीजें बरामद हुई हैं। ताजा एफआईआर के मुताबिक सिंह के पास कथित तौर पर उनके ज्ञात स्रोतों से अधिक 6.14 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केन्द्र शासित प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी और एससी, एसटी और अल्पसंख्यक विभाग के प्रधान सचिव रहे सिंह को सीबीआई ने आठ दिसंबर की रात उनके निजी सहायक के साथ कथित तौर पर 2.20 लाख रूपया घूस लेते हुये समय गिरफ्तार किया था। यह राशि अपने विभाग को मानव संसाधन मुहैया कराने वाली कंपनी के बिल को मंजूरी देने के एवज में कथित तौर पर मांगी गयी थी।

उनकी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने दावा किया था कि उनके पांच लॉकरों में से एक से 3.20 किलोग्राम वजन की 31 सोने की छड़ें जब्त की थी जिनकी कीमत 82 लाख रुपये से अधिक थी। सूत्रों ने दावा किया कि उनके आवास से उच्च श्रेणी के ब्रांड वाली शराब और महंगी घड़ी बरामदगी से पता लगा कि वह शानदार जीवन शैली जीते हैं। अब तक सीबीआई ने दावा किया है कि उनके यहां से सफदरजंग एंकलेव, गुड़गांव के सेक्टर 56, नोएडा के सेक्टर 44 और सेक्टर 50 और ग्रेटर नोएडा में करीब 20 करोड़ रुपये की कीमत की आठ बेहतरीन संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गये हैं। इसके अलावा एक करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा की रसीदें भी बरामद की गयी है।