राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh district in Rajasthan) में ईंटों से लदे एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा शनिवार देर रात रावतसर-सरदारशहर हाईवे (Rawatsar-Sardarshahar highway) पर बिसरासर गांव के पास हुआ। पुलिस (Police) ने रविवार को बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अशोक गहलोत ने दुख जताया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। पल्लू स्टेशन हाउस ऑफिसर गोपी राम (Pallu Station House Officer Gopi Ram) ने कहा, “तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया।”
गोपी राम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “रावतसर-सरदारशहर मेगा हाइवे पर बीती रात करीब 10.30 बजे ट्रक और कार की आपस में टक्कर हो गई। कार में सवार 6 लोगों में से 3 की मौके पर और 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक घायल को बीकानेर रेफर किया गया है।”
थानाध्यक्ष गोपी राम ने बताया कि ट्रक पल्लू से सरदारशहर (Sardarshahar) की ओर जा रहा था और कार बिसरासर गांव (Bisrasar village) से हाई वे पर आई थी मृतकों की पहचान राजू मेघवाल, नरेश कुमार, दानाराम, बबलू और मुरली शर्मा के रूप में हुई है। एसएचओ के मुताबिक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
शनिवार को गुजरात में हुआ था हादसा
बता दें कि शनिवार को गुजरात के नवसारी (Navsari) में एक हादसा हो गया, जिसमे 9 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस हादसे में 32 लोग घायल हो गए। दरअसल ये हादसा एसयूवी और बस की टक्कर के कारण हुआ। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। ये हादसा अहमदाबाद-मुंबई राजमार्ग (Ahmedabad-Mumbai highway) पर एक बस और एक एसयूवी के बीच हुआ था। दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई थी।”