Himachal Pradesh Kullu Bus Accident News in Hindi: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब एक बस खाई में गिर गई। इस बस में यात्रियों के अलावा स्कूली बच्चे भी सवार थे। इस हादसे में 9 स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई है। कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मीडिया को बताया कि सैंज की ओर जा रही बस जांगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी और बचाव दल के लोग मौके पर पहुंच गए हैं, उन्होंने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी ने क्षतिग्रस्त वाहन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि इस बस में कुल 40 लोग सवार थे ये बस सैंज की ओर जा रही थी और जैसे ही ये बस जांगला गांव के पास पहुंची वहीं ये हादसा हुआ। राहत एवं बचाव दल का दस्ता मौके पर पहुंच गया है, उन्होंने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों का बचाव किया हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि सड़क परमलबा गिरा था और ड्राइवर बस को मलबे के बगल से निकाल रहा था। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बस हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल बस हादसे में जान गंवाने वालों को PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपयों की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर जताया दुख
कुल्लू बस हादसे को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला। पूरा प्रशासन मौके पर है,घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों।

हादसा इतना भीषण था की शव बस में फंस गए थे
सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 8 बजे ये हादसा हुआ था जब एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद बस से अभी तक कुल 16 शव बरामद किए जा चुके हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। हादसा इतना बड़ा था कि बस के परखच्चे खड़ गए। हादसे में मारे गए लोगों के शव बस के अंदर फंस गए। उन्हें निकालने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।