गुजरात के नवसारी (Navsari) में शनिवार तड़के सुबह एक हादसा हो गया, जिसमे 9 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस हादसे में 32 लोगों के घायल होने की भी खबर है। दरअसल ये हादसा एसयूवी और बस की टक्कर के कारण हुआ। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जबकि 9 शवों को पोस्ट मॉर्टम के लिया भेज दिया गया है।

Bus और Suv की हुई टक्कर

पुलिस उपाधीक्षक वीएन पटेल (Deputy Superintendent of Police VN Patel) ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “अहमदाबाद-मुंबई राजमार्ग (Ahmedabad-Mumbai highway) पर एक बस और एक एसयूवी (SUV) के बीच टक्कर हो गई। कुल नौ लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई।”

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के लिए 2 लाख के मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने कहा, “नवसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे। वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

अतिरिक्त जिला कलेक्टर केतन जोशी ने इंडिया टुडे को बताया कि 32 घायलों में से 17 को वलसाड के एक अस्पताल में ले जाया गया, जबकि 14 को नवसारी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक अन्य घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सूरत ले जाया गया। जोशी ने कहा कि नौ शवों को पुलिस टीमों ने बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए ले गए। उन्होंने कहा कि एसयूवी (फॉर्च्यूनर) में नौ यात्री सवार थे, जो अंकलेश्वर में एक फर्म के कर्मचारी थे और बस अहमदाबाद से लोगों को वलसाड ले जा रही थी।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी बस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “गुजरात के नवसारी में सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति दे। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार दे रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”