UP Hamirpur: यूपी के हमीरपुर में अवैध हथियारों पर रोड रोलर चलने का मामला चर्चा में हैं। दरअसल अवैध हथियारों को रोड रोलर के जरिए स्क्रैप करने की कोशिश की गई। उसके बाद उन्हें नष्ट करने के लिए कटर से काटने की तैयारी है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अवैध हथियारों के स्क्रैप करने का वायरल वीडियो हमीरपुर पुलिस लाइन का है।
बता दें कि हमीरपुर पुलिस लाइन में मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों की निगरानी में एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों अवैध हथियारों को स्क्रैप करने के लिए रोड रोलर चलाया गया। हालांकि रोड रोलर से अवैध हथियार पूरी तरह से नष्ट नहीं हुए, अब उन्हें कटर से काटा जाएगा। गौरतलब है कि इन अवैध हथियारों से हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया था। पुलिस की यह कार्रवाई सुर्खियों में है।
रोड रोलर चलाने को लेकर एसपी शुभम पटेल ने जानकारी दी कि भारी संख्या में जिले में उन असलहों पर रोड रोलर चलाया गया जिनके बल पर अपराधी वारदातों को अंजाम देते थे। ऐसे अवैध हथियारों को स्क्रैप किया गया है। एसपी हमीरपुर ने बताया कि कोर्ट में चल रहे 250 मामलों का निस्तारण हो चुका था। इसलिए कोर्ट के आदेश पर 239 बंदूक और तमंचों पर रोड रोलर चलवाते हुए उन्हें स्क्रैप में परिवर्तित किया गया है।
एसपी ने बताया कि सदर मालखाना व जिले के सभी थानों के 1242 आबकारी एक्ट, 499 एनडीपीएस एक्ट से जुड़े सामानों को जलवाकर नष्ट कराया गया। बता दें कि यूपी में योगी सरकार के अंतर्गत बुलडोजर को लेकर काफी चर्चा बनी रहती है। अवैध हथियार हों या फिर अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का बुलडोजर की कार्रवाई आए दिन होती रहती है।
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में बर्रा बाईपास चौराहे पर शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता विनोद प्रजापति के गेस्ट हाउस दिव्यांशी गार्डेन पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार विनोद प्रजापति का यह गेस्ट हाउस विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करके निर्माण की गई थी।