Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंक पर जोरदार प्रहार किया गया है। बता दें कि पुलवामा (Pulwama) के राजपोरा स्थित न्यू कॉलोनी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए एक आतंकी आशिक नेंगरू के घर को ढहा दिया गया। बता दें कि आतंकी (Terrorist) का घर बुलडोजर चलाया गया। माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से इस तरह का एक्शन आतंकवाद का रास्ता अपनाने वालों को सख्त संदेश देने के लिए उठाया गया।

बता दें कि घाटी में आतंकियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पहली बार हुई, और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। राजपोरा में आतंकी का मकान न्यू कॉलोनी में दो मंजिला बनाया गया था। जिसे धराशायी करने के दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद थी।

टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार आशिक नेंगरू मौजूदा समय में पाकिस्तान (Pakistan) में है और वो कश्मीर (Kashmir) में आतंकी संगठन जैश के कामों को संभालता है। वहीं जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) है। वहीं इससे पहले, आतंकी आशिक का भाई अब्बास नीग्रो 2014 में एक मुठभेड़ में मारा गया था। इसके अलावा उसका एक और भाई, रियाज़ नीग्रो, मौजूदा समय में एक आतंकी हमले को लेकर जेल की सलाखों में है।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammed) के कमांडर आशिक नेंगरू को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत ‘आतंकवादी‘ की लिस्ट में शामिल किया था। इसको लेकर गृह मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत की सुरक्षा के लिए खतरे को भांपते हुए और आतंकवाद को बढ़ावा न देने के लिए आवश्यक है कि आशिक नेंगरू तो एक आतंकवादी के रूप में नामित किया जाए।

Jammu Kashmir News- अबतक 176 आतंकी मारे गिराए:

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 के अक्टूबर तक घाटी में 176 आतंकियों को मार गिराया गया है। जिसमें 50 विदेशी आतंकी शामिल हैं। वहीं आंतकियों के सफाे में 126 स्थानीय आतंकी भी शामिल थे। जम्मू कश्मीर गृह विभाग के जो आंकड़े सामने आए, उसके मुताबिक पांच अगस्त 2019 से 15 सितंबर 2022 के बीच आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 176 जवान शहीद हुए जबकि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से पहले 5 अगस्त 2016 से 5 अगस्त 2019 तक 290 जवान शहीद हुए थे।