Afzal Ansari: गाजीपुर से बीएसपी सांसद मुख्तार अंसारी के कई ठिकानों पर ED की रेड पड़ी थी। इस दौरान मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी शनिवार (20 अगस्त) को अपने ऊपर चल रहे गैंग्स्टर मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। अफजाल अंसारी ED की रेड से काफी भड़के हुए नजर आए। कोर्ट से निकलने के बाद अफजाल ने कहा कि बिकने वाली चीज अगर पैसे से खरीदते हैं तो उसे अवैध कह देंगे?

अफजाल अंसारी ने अपने ऊपर हुई ईडी की हुई रेड पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी की जांच में हर संभव मदद की है। वह, उनकी पत्नी और बेटियां पिछले 25 सालों से आईटीआर फाइल कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर उनका पैसा बैंक में है और बैंक टू बैंक ट्रांजेक्शन से कोई बिकने वाली प्रॉपर्टी उन्होंने खरीदी है तो वह कहा से गलत हो गई। बैंक एकाउंट में रखे पैसे का हिसाब आयकर विभाग के पास है, वह इस पैसे पर हर साल इनकम टैक्स देते है।

2024 में इनका सफाया होगा: छापेमारी पर अफजाल अंसारी ने कहा, “मेरा हौसला ना कल पस्त था और ना आज पस्त है क्योंकि जो सही होता है उसकी आत्मा के अंदर एक अलग तरह की शक्ति होती है और वो मेरी है। मैं गलत नहीं हूं और ना ही मुझे गलत साबित किया जा सकता है। जो लोग निराश हैं अपने भविष्य को लेकर, जिन्हें 2019 की अपनी पराजय बर्दाश्त नहीं हुई, 2022 का सफाया उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मेरी निगाह मछली की आंख है और 2024 में फिर से इनका सफाया होगा।”

मीडिया के सवालों के जवाब में अफजाल ने कहा कि ईडी को अनुमान था कि बुर्ज खलीफा में उनका फ्लैट होने का प्रमाण मिलेगा, लेकिन ईडी को उनके पास से एक पेन भी गलत नहीं मिला। गौरतलब है कि ईडी ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के सिलसिले में भाई अफजाल अंसारी के घर पर गुरुवार को छापेमारी की थी।

12 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क: ईडी की छापेमारी के बाद जिला प्रशासन ने अफजाल अंसारी की गाजीपुर मुहम्मदाबाद के माचा गांव में 12.35 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की है। प्रशासन ने अफजाल अंसारी का फार्म हाउस भी कुर्क किया, जो अफजाल की पत्नी और बेटियों के नाम पर है। इतना ही नहीं, पुलिस ने अफजाल के दो खेत भी कुर्क किए हैं। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत यह कार्रवाई की है।