मायावती ने गुरुवार को बसपा संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित एक रैली में भारतीय जनता पार्टी के प्रति आभार जताया। मायावती ने अपने शासनकाल में बनवाये गये स्मारकों की देखरेख करने के लिये उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

बसपा अध्यक्ष मायावती द्वारा योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उनके द्वारा बनाए गए स्मारकों के रखरखाव के लिए उनकी प्रशंसा करने के कुछ ही घंटों बाद, भाजपा ने गुरुवार शाम कहा कि बसपा प्रमुख ने सरकार के प्रयासों को मान्यता देकर ‘बड़ा दिल’ दिखाया है। पार्टी की ओर से बसपा प्रमुख को धन्यवाद देते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा, “बहन जी ने आज योगी जी का धन्यवाद दिया। हम आज बहन जी का धन्यवाद करते हैं। बहुत बड़ा दिल दिखाया।”

बीजेपी ने सपा पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए अरुण ने कहा, “बाबासाहेब अंबेडकर, कांशीराम और अन्य महान विभूतियों के स्मारकों की समाजवादी पार्टी ने उपेक्षा की। धन प्राप्त करने के बावजूद, वे उनका रखरखाव करने में विफल रहे। अगर सपा प्रमुख अखिलेश ने कांशीराम का सम्मान किया होता तो उन्हें मुख्यमंत्री रहते हुए ऐसा करना चाहिए था लेकिन उस समय उन्होंने उनका विरोध किया और ज़िलों, अस्पतालों से उनका नाम हटा दिया।” मंत्री ने कहा, “इसके विपरीत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन स्मारकों में सुधार किया है, उनके रखरखाव को बेहतर बनाया है, सुरक्षा बढ़ाई है और यह सुनिश्चित किया है कि वे अच्छी तरह से रोशन हों जिससे आगंतुकों को एक सकारात्मक अनुभव मिले।”

पढ़ें-  जानें कांशीराम परिनिर्वाण दिवस को लेकर मायावती ने क्या कहा?

मायावती ने की थी भाजपा सरकार की सराहना

मायावती ने कांशीराम स्मारक के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की सराहना की। बसपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पत्र लिखा था, जिन्होंने अपना वादा निभाया। उन्होंने कहा, ”बसपा राज्य सरकार की भी बहुत-बहुत आभारी है क्योंकि इस स्थल को देखने वाले लोगों के टिकटों का एकत्र हुआ पैसा पूर्व की सपा सरकार की तरह वर्तमान भाजपा की राज्य सरकार ने दबा कर नहीं रखा है बल्कि पार्टी के आग्रह करने पर इस स्मारक की मरम्मत करने पर पूरा खर्च किया है।”

बसपा प्रमुख ने सीएम योगी को लिखी थी चिट्ठी

बसपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2007 में अपनी सरकार के शासनकाल में व्यवस्था की थी कि कांशीराम के सम्मान में बनवाये गये स्मारक स्थल के लिये टिकट लगाया जाएगा और उससे मिलने वाले धन को राजधानी लखनऊ में बनवाये गये स्मारकों और उद्यानों के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा, ”लेकिन दुख की बात यह है कि जब वर्तमान भाजपा सरकार से पहले यहां सपा की सरकार थी तो सपा सरकार ने उस टिकट के पैसे को दबाकर रखा। एक भी पैसा उसने इन स्मारकों के रखरखाव पर नहीं खर्च किया। हालत बड़ी जर्जर हो गई थी तब मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) को चिट्ठी लिखकर उनसे निवेदन किया।”

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा की सरकार ने इस मामले को पूरा दिखवाया और उसके बाद उन्होंने हमसे वादा किया कि हम टिकटों का पैसा इन स्थलों के रखरखाव पर लगाएंगे और उन्होंने लगाया भी इसलिए हमारी पार्टी उनकी आभारी है।”

पढ़ें- मायावती से ‘वैर’ कांशीराम से प्रेम, आखिर अखिलेश यादव का इरादा क्या है?

(भाषा के इनपुट के साथ)