पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज चार पैकेट हेरोईन बरामद की है । बरामद हेरोईन का कुल वजन लगभग साढे तीन किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है ।
सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक आर एस कटारिया ने रविवार शाम यहां बयान जारी कर बताया कि अमृतसर सेक्टर की धारीवाल सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने आधी रात के बाद सीमा पार कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। उन्होंने बताया कि इसके आधार पर रविवार सुबह सीमा पर तलाशी अभियान चलाया गया जहां से बल के जवानों ने चार पैकेट हेरोईन बरामद की। बरामद नशीले पदार्थ का वजन लगभग साढ़े तीन किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है।