BSF ने बॉर्डर पर पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया है। 12-13 अप्रैल की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि तलाशी के दौरान, फाजिल्का जिले के महरखेवा मानसा गांव के पास एक खेत से 4.560 किलोग्राम हेरोइन (2 बड़ी पैकिंग में 4 पैकेट) बरामद की गई। तलाश की जा रही है।
पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसा ड्रोन
पीआरओ डिफेंस जम्मू ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “12-13 अप्रैल की मध्यरात्रि में, भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से सुंदरबनी सेक्टर, जिला राजौरी (जम्मू-कश्मीर) के बेरी पट्टन क्षेत्र में पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में एक ड्रोन बरामद किया। 131 राउंड एके-47, 5 मैगजीन, 2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।”
लोडेड एके मैगजीन, कैश और सीलबंद पैकेट बरामद
पीआरओ डिफेंस ने बताया, “राजौरी के बेरी पट्टन इलाके में LoC पर हवाई वस्तुओं की एक संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था और एक ड्रोन की गतिविधि पर नज़र रखी गई थी। ड्रोन से पांच लोडेड एके मैगजीन, कुछ कैश और एक सीलबंद पैकेट बरामद किया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।”
हाल ही में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ फाजिल्का पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी। फाजिल्का पुलिस ने 36.9 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था। यह सभी गिरफ्तार व्यक्ति राजस्थान से नशे की खेप लाकर आ रहे थे। इसे ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में भेजा गया था।
बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन
इससे पहले, 23-24 मार्च की रात भी पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई की कोशिश की थी। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की 89 बटालियन की बीओपी में मेतला पर तैनात जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को देखा था। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की जिसके बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया।
जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने एक पैकेट बरामद किया था। इस पैकेट में 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 71 राउंड और .311 लिखे 20 गोला-बारूद थे।