दीपावली के मौके पर अयोध्या पहुंचे बीजेपी नेता और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। अयोध्या में दिवाली को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर दिन भव्य होता जा रहा है। आने वाले समय में ऐसा लगता है कि लोग सिर्फ इस कार्यक्रम को देखने के लिए अयोध्या आएंगे।

श्रीराम के स्वागत के लिए सजी हुई है अयोध्या

छोटी दीपावली के मौके पर अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव समारोह से पहले झांकियों की एक शोभायात्रा निकाली गई। रामायण के प्रसंगों को दर्शाती झांकियों में देशभर के शास्त्रीय नर्तकों की प्रस्तुति ने राम पथ पर अपना जादू बिखेरा।

यूपी सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक निकाली गई 18 विशेष झांकियां इस दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण रहीं। इन झांकियों में रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। झांकियों के दृश्य को हर कोई अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करता दिखा। इस दौरान रामपथ पर गुलाल उड़ने के साथ जमकर आतिशबाजी भी हुई।

Ayushman Bharat Yojana: क्या दिल्ली में भी लागू होगी आयुष्मान भारत स्कीम? हाईकोर्ट पहुंचा मामला

शाम को 28 लाख से ज्यादा दीयों से जगमग होगा सरयू तट

यूपी सरकार ने छोटी दीपावली के मौके पर अयोध्या में सरयू के तट पर 28 लाख से ज्यादा दीये प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड कायम करने की योजना बनायी है। इस साल जनवरी में मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव आयोजन है। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने स्थानीय कारीगरों से 28 लाख दीये मंगवाए हैं, ताकि अगर किसी कारण से 10 प्रतिशत दीये खराब भी हो जाएं तो भी 25 लाख दीये प्रज्वलित करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।