Patna Khan Sir: बिहार पुलिस ने राज्य में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे फेमस टीचर खान सर को हिरासत में ले लिया था और इसके बाद उन्हें देर रात छोड़ दिया गया। इस बात की जानकारी स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने दी है। 13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों छात्र पटना में मौजूद बीपीएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट एमएस खान ने कहा, ‘खान सर को हिरासत में लिया गया था और अब वे जा रहे हैं। अब, मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं या उन्हें कहां ले जाया जा रहा है।’ अब पूरे मामले पर गौर करें तो बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को खान सर ने समर्थन दे दिया और खुद धरना स्थल पर पहुंच गए। बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी के ऑफिस के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने रोड को भी जाम कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

खान सर ने क्या कहा

खान सर ने बीते दिन विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा था, ‘यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें परीक्षाओं से ठीक एक सप्ताह पहले चाणक्य की धरती पर अपनी मांग के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। हम चाहते हैं कि अध्यक्ष (बीपीएससी के) यह कहें कि कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा और परीक्षाएं एक पाली में आयोजित की जाएंगी, और सभी छात्रों को एक पेपर दिया जाएगा।’

आयोग ने दिया जवाब

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने तस्वीर साफ कर दी है। शुक्रवार को आयोग की तरफ से एक पत्र जारी किया गया और इसमें कहा गया कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन अपनाए जाने का पहले से ही कोई प्रस्ताव नहीं था। बीपीएससी ने इसे पूरी तरह से अफवाह बताया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि यह कुछ कोचिंग संचालक और छात्र नेताओं की तरफ से इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों को भटकाया गया है। हालांकि, आयोग ने यह भी क्लियर कर दिया कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किसी एक सेट से ही कराया जाएगा। क्यों हो रहा बवाल पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…