सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खासा शेयर किया जा रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक बच्चा पुलिसकर्मी के सामने गाना गा रहा है। बच्चे का गाना गाने का तरीका बहुत ही अलग और मजेदार है। जिसकी वजह से वहां मौजूद पुलिसकर्मी व अन्य लोग बहुत खुश हो रहे हैं। गाना गाने के बाद जब पुलिसकर्मी बच्चे से उसका नाम पूछते हैं तो वह बताता है लालू प्रसाद यादव। बच्चे के अपना नाम बताते ही सभी लोग फिर से ठहाका लगाकर हंसते हैं। बता दें कि राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव भी अपने चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

बच्चा जिस तरह से लोगों का मनोरंजन कर रहा था तो यही वजह है कि लोगों को जब उसका नाम पता चला तो सभी हंसने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। यह वीडियो बिहार की बतायी जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी ने बच्चे से हाथ भी मिलाया और उसके स्कूल जाने के बारे में भी पूछा। इस वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और बच्चे के खुशमिजाज स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं।

“इस बच्चे की वीडियो के साथ में कैप्शन में लिखा है कि यूं ही कोई लालू यादव नहीं कहलाता, नाम का असर होता है। गजब का टैलेंटेड बच्चा है और वैसे बहुत दिन बाद किसी पुलिस वाले का इतना मस्त अंदाज दिखा है।”

बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनावी माहौल में लोगों को लालू प्रसाद यादव की बहुत कमी खल रही है। लालू यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए लालू यादव सक्रिय हैं और नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहते हैं।

अपने एक ताजा ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने बिहार में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात पर चिंता जाहिर की और नीतीश सरकार को निशाने पर लिया। लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “बिहार में कोरोना के कारण स्थिति दयनीय , अराजक और विस्फोटक है। स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार को बाज बनना था लेकिन जेडीयू नेता लोगों का शिकार करने के लिए गिद्ध बन रैली कर रहे हैं। सीएम महीनों में 4 बार भी आवास से बाहर नहीं निकले हैं।”