मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने कहा कि वो कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित नहीं हो सकतीं, क्योंकि वो गाय के गोबर और मिट्टी में पैदा हुई थीं। वीडियो में मंत्री कहती नजर आती हैं, ‘तुम ही थे, अकेले हम… तुमने हमें कोरोना बना दओ। इमरती देवी मट्टी में पैदा भई। गोबर में पैदा भई। इत्ते कर्रे कीटाणु है कि कोरोना भी आसपास नहीं आ पाएंगे। जे तो जबरदस्ती बताए हैं।’
वायरल वीडियो में इमरती देवी ग्वालियर में पत्रकारों से ये भी कहती नजर आती हैं कि मीडिया ने गलत जानकारी दी कि उन्हें कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वायरल हो रहा वीडियो तीन सितंबर का बताया जा रहा है जब वो राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर प्रवास पर उनसे मिलने यहां पहुंची थीं।
Bihar Election 2020 Live Updates
दरअसल इस घटना से तीन दिन पहले भाजपा नेत्री की प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक थी। इस बीच खबर आई कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वो बैठक छोड़कर चली गईं। इसपर खबर फैल गई उन्हें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उसी दिन शाम को वो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ एक बैठक में भी शामिल हुई थीं। कोरोना के लक्षण होने की अफवाह की वजह से वो मीडिया पर नाराज हुई थीं।
मैं गोबर में पैदा हुई हूं इतने कर्रे कीटाणु है कि #कोरोना नहीं आएगा – #मंत्री_इमरती_देवी
ठीक है मान ली आपकी बात #imartidevi #MadhyaPradesh #ShivrajSinghChauhan pic.twitter.com/AaK3ZcJ4pr— Kumar kundan ostwal (@OstwalKumarp) September 4, 2020
भाजपा नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर यूजर कुमार कुंदन @OstwalKumarp लिखते हैं, ‘मैं गोबर में पैदा हुई हूं इतने कर्रे कीटाणु है कि कोरोना नहीं आएगा। मंत्री इमरती देवी ठीक है, मान ली आपकी बात।’ मयंक साहू @iammayanksahu लिखते हैं, ‘वो कह रही हैं कि जबरदस्ती मास्क पहने हुए हैं। कोई मंत्री कैसे खुलेआम प्रधान सेवक के जनादेश का अपमान कर सकता है।’
इसी तरह अभिषेक सक्सेना @imrabhi लिखते हैं, ‘शिक्षित लोग निरक्षर मंत्री का चुनाव करते हैं। ऐसा केवल भारत में होता है। हमें गर्व है कि हम इस प्रकार की बकवास के लिए चुनाव करते हैं।’