Bollywood Nana Patekar and Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर को तनुश्री दत्ता यौन उत्पीड़न मामले में गुरुवार को मुंबई पुलिस द्वारा क्लीन चिट दी गई थी। जिसके बाद तनुश्री ने इस फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस उत्पीड़न की घटना ने मेरी नौकरी, कॅरियर और आजीविका को छीन लिया और मुझे एक नए देश में जीवन में फिर से शुरू करना पड़ा। इस दौरान तनुश्री ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से पूछा कि वह भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं, उसका क्या हुआ? पुलिस कहती है कि मेरी शिकायत फर्जी है, क्या यही आपका राम राज्य है? इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस और कानून व्यवस्था को भ्रष्ट बताते हुए पीएम मोदी से आरोपियों को सजा देने की मांग की है।
दरअसल, गुरुवार को मुंबई पुलिस ने तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी। पुलिस का कहना था कि उन्हें नाना के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई की ओशिवारा पुलिस द्वारा पेश की गई बी- समरी रिपोर्ट में कहा गया है कि हो सकता है कि तनुश्री की शिकायत बदला लेने के लिए दर्ज की गई और ऐसा भी लगता है कि यह ‘दुर्भावनापूर्ण और फर्जी’ है। डीएनए में छपी खबर के मुताबिक, “मुंबई पुलिस ने अदालत को अपनी रिपोर्ट में झूठ बोला कि सिंटा (CINTAA) की गई मेरी शिकायत में यौन उत्पीड़न का जिक्र नहीं था। तनुश्री ने कहा कि जबकि उन्हें 2008 में मेरी सिंटा को दिए गए शिकायत पत्र की कॉपी में साफ तौर पर यौन उत्पीड़न की बात का जिक्र था। इस शिकायत पत्र को 2018 की मेरी FIR से जोड़ा गया था।
National Hindi News, 17 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
तनुश्री दत्ता ने पीएम मोदी को भी घेरे में हुए कहा, मोदी जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत का क्या हुआ? देश की एक बेटी को अपराधी द्वारा परेशान किया जाता है, खुलेआम भीड़ द्वारा हमला किया जाता है, बार-बार न्याय से वंचित किया जाता है और उसका नाम बदनाम किया जाता है, उसे धमकी दी जाती है, दबाव डाला और आपकी पुलिस बल का कहना है कि उसकी शिकायत दुर्भावनापूर्ण और फर्जी है।” तनुश्री ने आगे कहा कि क्या यही है आपका राम राज्य है? एक हिंदू परिवार में पैदा होने के नाते मैंने तो सुना था कि राम नाम सत्य है तो फिर क्यों इस देश में असत्य और अधर्म की बार बार विजय होती रही है? जवाब दीजिए मुझे।
इस दौरान तनुश्री ने कहा कि भ्रष्टाचार की हद है, वो कैसे सबूतों को तोड़-मरोड़ सकते हैं ताकि आरोपियों को बचा कर चीजों को उल्टा मेरे ही खिलाफ लाया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू से ही आरोपियों से सांठ-गांठ कर रखी थी। इस बीच तनुश्री ने कोर्ट मजिस्ट्रेट पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने साक्ष्यों को स्वीकार करने के लिए कितना पैसा खाया जो कि साफ तौर पर फर्जी हैं और छेड़े गए हैं। बकौल तनुश्री नाना पाटेकर ने अलग-अलग विभागों को कितना पैसा क्लीन चिट पाने के लिए पैसा खिलाया है।