2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल में एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां गुरुवार को भाजपा के एक बूथ में एक लटका हुआ शव मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक शख्स करीब 42 वर्ष का है।
बुधवार को पीएम मोदी ने की थी सभा: इस मामले को जो बात बड़ी बनाता है वो यह कि एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में सभा की थी। जहां उन्होंने टीएमसी पर तीखा निशाना साधा था। प्रदेश में ही बुधवार को कोलकता और सिलिगुड़ी में दो रैलियों को संबोधित किया था।
#Visuals West Bengal: Body of a 42-year-old man was found hanging at BJP booth office in Siliguri early morning today; Police investigation is underway. pic.twitter.com/p7D3B5KTeU
— ANI (@ANI) April 4, 2019
National Hindi News, 4 April 2019 LIVE Updates: जानें आज के बड़े अपडेट्स
पीएम मोदी के वार पर ममता का पलटवार: बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्हें विकास का स्पीडब्रेकर बताया था तो वहीं ममता ने भी पलटवार करते हुए। मोदी को एक्सपायरी बाबू कहा और भाजपा को दंगाबाज पार्टी। गौरतलब है कि प्रदेश में 42 लोकसभा सीटे हैं।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले: गौरतलब है कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब चुनावी सीजन में किसी का शव मिला है। इससे पहले भी पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। पंचायत चुनाव के वक्त भी कई वार-पलटवार हुए थे। वहीं उस दौरान भी कई भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत का मामला सामने आया था। वहीं कुछ के शव लटके भी मिले थे।