राजस्थान के बारन जिले में 42 वर्षीय एक किसान अपने खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला। किसान प्रत्यक्ष तौर पर खराब आर्थिक हालत और दो बच्चों की बीमारी की वजह से परेशान चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार ( 2 जुलाई) को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक हजारीलाल पिछले कुछ सालों से खराब फसल होने से वह परेशान थे। गुज्जर और उनके बड़े भाई रामनारायण ने 1.97 लाख रुपए का ऋण लिया था। जिले में इससे 10 दिन पहले भी एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस को आत्महत्या का संदेहः एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हजारीलाल गुज्जर के कथित तौर पर आत्महत्या करने का संदेह है। किसान ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है। मंगलोर पुलिस थाने के प्रभारी आशीष भार्गव ने बताया कि गुज्जर के पास तीन बीघा जमीन थी और उनके चार बच्चे हैं। पुलिस द्वारा शव पोस्टमॉर्टम करवाकर किसान के परिजनों को सौंप दिया गया है।जानकारी के मुताबिक हजारीलाल ने बैंक से और बाजार में अन्य लोगों से भी कर्ज लिया हुआ था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कर्जदारी के चलते की थी आत्महत्याः इससे पहले राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के मुताबिक राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया और किसान कर्ज की अदायगी नहीं कर पा रहा था, जिसके चलते तनावग्रस्त किसान ने आत्महत्या कर ली थी। बता दें 45 वर्षीय किसान सोहन लाल ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। यही नहीं आत्महत्या करने से पहले किसान ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर वीडियो भी डाला था। सुसाइड नोट में किसान ने अपनी मौत के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को जिम्मेदार बताया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहन के पास 6 बीघा जमीन थी और उस पर 1.23 लाख रुपए का लोन था। कर्जदारी के चलते किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।