बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद भी राजनीतिक दलों का खेल जारी है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल में बैठकर एनडीए की नवनिर्वाचित सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि लालू विधायकों को फोन कर मंत्री पद का लालच दे रहे हैं। हालांकि, राजद ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सुशील मोदी को भाव नहीं दे रही, इसलिए वे लालू का नाम लेकर पैठ बनाना चाहते हैं। बता दें कि बिहार में इस वक्त एनडीए गठबंधन के पास 125 सीटें हैं, जबकि महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं।

क्या थे सुशील कुमार मोदी का ट्वीट?: सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, लालू यादव रांची से एनडीए के विधायकों को फोन (8051XXXXXX) कर रहे हैं और उन्हें मंत्री पद देने की बात कर रहे हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “जब मैंने फोन किया तो लालू यादव ने फोन उठाया। इसके बाद मैंने कहा कि जेल से ये गंदी हरकत ना करें, आप सफल नहीं होंगे।”

राजद ने किया पलटवार: सुशील मोदी के इन आरोपों ने राजद ने पलटवार किया। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा भाव नहीं दे रही है, इसलिए लालू प्रसाद प्रसाद का नाम लेकर भाजपा में पैठ बनाना चाहते हैं, ताकि राजनीति की वैतरणी पार लग सके! अफवाह मियां के भंडूलपन से बिहार और पार्टियां अवगत हैं।”

गौरतलब है कि भाजपा पहले भी विपक्षी महागठबंधन पर सरकार गिराने की कोशिशों के आरोप लगा चुकी है। खुद राजद के नेताओं ने चुनावी नतीजों के बाद वीआईपी और हम जैसी पार्टियों पर डोरे डाले थे। दरअसल, हम और वीआईपी के पास 4-4 सीटें हैं, ऐसे में ये दोनों ही पार्टियां एनडीए के लिए सत्ता की चाबी जैसी हैं। खास बात यह है कि दोनों ही एक समय पर राजद के साथ गठबंधन में रह चुकी हैं।